कैपिटॉल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में अपने समर्थकों द्वारा की गई हिंसा और उसके बाद फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को अनिश्चितकाल के लिए बैन किए जाने के बाद भारत में भी बहस छिड़ गई है. इस विषय को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में तरह-तरह की बातें हो रही है. फेसबुक, ट्विटर, इस्टाग्राम द्वारा उठाए गए कदम को भारत के संदर्भ में भी देखा जा रहा है. जाहिर है भारत में भी हमेशा देखा जाता है कि लोग सोशल मीडिया पर अनियंत्रित होकर पोस्ट करते हैं. ऐसे में कई तरह के सवाल उठाना लाजमी है. इन्ही सब सवालों के बीच NDTV के कार्यक्रम ‘मुकाबला’ में कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि इन कंपनियों पर हम भरोसा नहीं कर सकते. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए रेग्युलेशन होना चाहिए. इनके लिए भी जवाबदेही सुनिश्चित होना चाहिए.
Advertisement
Advertisement