दिल्ली की हवा सुधरने का नाम नहीं ले रही. दिवाली गुज़र गई, पटाखे पीछे छूट गए, ऑड ईवन लागू है, अदालतों की फटकार और सरकारों की सफ़ाई जारी है, लेकिन प्रदूषण का क़हर कम नहीं हो रहा है. शाम 8:30 के आसपास हवा कितनी बिगड़ी हुई है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाएं कि गाज़ियाबाद के वसुंधरा में एक्यूआई 738 है. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास एक्यूआई 652 है, नोएडा सेक्टर 62 के पास ये 605 है और गुरुग्राम में 575 के पार है.
Advertisement
Advertisement