NDTV Khabar

न्यूज 360 : महाराष्ट्र विधानसभा में गूंजा सचिन-लता के खिलाफ जांच का मुद्दा, बचाव में आई सरकार

 Share

महाराष्ट्र विधानसभा में आज किसान आंदोलन (Farmers Protest) के दौरान भारत रत्न सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), लता मंगेशकर के ट्वीट का मुद्दा गरमाया रहा. नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार शरजील इमाम जैसे लोगों का समर्थन करती है और भारत रत्नों के खिलाफ जांच की बात करती है. इस पर बचाव मे आए गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh )ने कहा कि हमने भारत रत्नों की जांच की बात नहीं की थी, बल्कि एक आईटी सेल के 8-10 लोगों के खिलाफ जांच जारी है. फडणवीस ने कहा कि सचिन या लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने देश के अंदरूनी मामलों में टिप्पणी करने वाले विदेशी हस्तियों पर सवाल उठाए थे, न कि किसी का समर्थन या विरोध किया था.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com