हरियाणा के प्रगतिशील पशुपालक सुखबीर सिंह ढांडा जैसे सैकड़ों किसान टिकरी बार्डर पर किसानों को समर्थन देने के लिए हिसार से पहुंचे हैं. सुखबीर ढांडा देश के ख्याति प्राप्त पशुपालक है इन्होंने एक भैंस को 51 लाख रुपए में बेचकर रिकॉर्ड बनाया था. सुखबीर सिंह कहते हैं कि किसानी और पशु पालन में मेहनत करके वो कमाते हैं तब गाड़ियों से चलते हैं किसी का पैसा या हक नहीं मारते हैं.
Advertisement
Advertisement