बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में मंगलवार को टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. पूरे मैच के दौरान टीवी पर कैमरे की नजर कई बार 'मिस्ट्री दादी' पर गई. कैमरे पर बार-बार उन्हें दिखाया जा रही था. कुछ ही मिनटों में वह इंटरनेट पर काफी वायरल हो गईं. मैच के खत्म होने पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने उनसे मुलाकात की. 87 वर्षीय वृद्ध महिला भारतीय क्रिकेट टीम की लंबे समय से प्रशंसक हैं और अक्सर टीम इंडिया के मैच देखने के लिए उत्सुक रहती हैं. उनका नाम चारुलता पटेल है. उपकप्तान, मैन ऑफ द मैच और शतकवीर रोहित शर्मा ने भी उनके मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मैंने इंडिया में जन्म नहीं लिया, लेकिन मेरे परिजन इंडिया से हैं. मेरी कामना है कि इंडिया यह वर्ल्ड कप जीते.
Advertisement
Advertisement