NDTV Khabar

दिल्ली-NCR में 'खतरनाक' स्तर पर प्रदूषण, NDTV के रिपोर्टर्स ने बताया आखों देखा हाल

 Share

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को प्रदूषण बिल्कुल खतरनाक स्तर पर पहुंचा हुआ है. हालत इतनी बुरी है कि दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) पर PM 2.5 का लेवल 500 के करीब पहुंच चुका है. इससे पूरे दिल्ली-एनसीआर पर प्रदूषण और धुंध की चादर लिपटी हुई है. दिल्ली में AQI 464 के स्तर पर पहुंच गया है, जो कि गंभीर स्थिति है. एयर इंडेक्स पर PM 2.5 का स्तर आनंद विहार में 484, मुंडका में 470 और ओखला फेज़ 2 में 468 है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com