साल 2020 के खत्म होने में महज कुछ घंटे बाकी रह गए हैं. इस साल की तमाम कड़वीं यादें भुलाए नहीं भूल सकते. जनवरी में जहां CAA के खिलाफ शाहीन बाग में धरना चल रहा था, तो वहीं 30 जनवरी को भारत में पहला कोरोनावायरस का केस सामने आया. 25 मार्च को लॉकडाउन शुरू हुआ. इस दौरान प्रवासियों का दर्द भी सड़कों पर झलका. चक्रवाती तूफानों ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत तटीय राज्यों में भारी तबाही मचाई, मूसलाधार बारिश ने कई राज्यों को बेबस कर दिया, तो वहीं इस क्रूर साल ने कई फिल्मी व अन्य महान हस्तियों को हमसे छीन लिया. कुल मिलाकर यह साल त्रासदी के लिए पहचाना जाए तो जरा भी अतिश्योक्ति नहीं होगी.
Advertisement
Advertisement