NDTV Khabar

अमित शाह ने कहा, बंगाल में हिंसा का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी BJP

 Share

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को बीरभूम में विशाल रोड शो (BJP Roadshow Bengal) किया. शाह ने दौरे के आखिरी में प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि देश के सबसे बड़े दल BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर हमला सिर्फ बीजेपी प्रमुख पर हमला नहीं है. यह पश्चिम बंगाल की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है. हिंसा का जवाब हिंसा नहीं हो सकता है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि हिंसा का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देंगे और आने वाले चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकेगी. शाह ने कहा कि हमले के बाद जैसी अपेक्षित प्रतिक्रिया ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की ओर से आनी चाहिए. वह भी नहीं आई।



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com