किसान कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर देशभर के किसान इस समय देश की राजधानी दिल्ली में डेरा डाले हुए हुए हैं. किसानों के आंदोलन के चलते दिल्ली के सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर किसान ही किसान नजर आ रहे हैं. मंगलवार को सरकार और किसानों के प्रतिनिधिमंडल के बीच बातचीत बिना किसी नतीजे पर खत्म हो गई थी. दोनों पक्षों के बीच आज फिर बैठक होगी. सरकार और किसानों की वार्ता से पहले आज गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की मुलाकात होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शाह और अमरिंदर के बीच यह बैठक सुबह 9:30 बजे होगी. सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच कल होने वाली अब तक की चौथी बैठक होगी.
Advertisement
Advertisement