पंजाब नैशनल बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगाकर विदेश भागने वाले हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की एंटीगा में मुश्किलें बढ़ गई हैं. भारत के दबाव के बाद एंटीगा के प्रधानमंत्री ने चोकसी की नागरिकता रद्द करने का फैसला किया है. एंटीगा के पीएम ने कहा कि उनके देश में अपराधियों को शरण नहीं दी जा सकती. भारत चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए लगातार कोशिश में है. कुछ दिन पहले ही जांच एजेंसियों ने चोकसी के बीमार होने के दावे पर एयर ऐम्बुलेंस के जरिए वापस लाने का प्रस्ताव भी दिया था. लेकिन भारत आने से इनकार करते हुए चोकसी ने कहा था कि वह स्वास्थ्य कारणों से भारत यात्रा नहीं कर सकते, लेकिन जांच में मदद करने के लिए तैयार हैं.
Advertisement
Advertisement