बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार के साथ दो डिप्टी सीएम 12 मंत्रियों ने शपथ ली. लेकिन इस बार पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को मंत्री नहीं बनाया गया है. इस बारे में सवाल पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि ये बीजेपी का निर्णय है, कि कौन कौन मंत्री बनेंगे कौन डिप्टी सीएम बनेंगे. क्या सुशील मोदी के अनुभव का इस्तेमाल करना चाहिए? इस सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा, "आप उनसे सवाल करे तो बेहतर होगा." इस बार नई टीम के बारे में सवाल पूछने पर नीतीश ने कहा है कि हर बार कुछ ना कुछ नयापन आता है.
Advertisement
Advertisement