किसानों के भारत बंद पर लगातार हम आपको जानकारी दे रहे हैं. किसानों ने आज भारत बंद का एलान किया है. किसान नेताओं के कहे अनुसार तीन बजे तक ही चक्का जाम किया गया. किसानों ने कल की बैठक में ही तय कर लिया था कि वो शांतिपूर्ण तरीके से बंद रखेंगे. किसानों के इस आंदोलन को कई ट्रेड यूनियन और 18 विपक्षी पार्टियों का समर्थन हासिल हुआ. आज के इस बंद को किसानों और सरकार के बीच होने वाली छठे दौर की बातचीत से पहले शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. अब इस मुद्दे पर पांच दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है.
Advertisement
Advertisement