बॉलीवुड स्टार और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा की भी बिहार चुनावों (Bihar Assembly Elections) में पॉलिटिकल एंट्री हो गई है. कांग्रेस ने उन्हें पटना जिले की बांकीपुर विधान सभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला निवर्तमान बीजेपी विधायक नितिन नवीन से होगा. इसी सीट पर पुष्पम प्रिया चौधरी भी चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने प्लूरल्स पार्टी का गठन किया है. चौधरी जेडीयू के पूर्व नेता बिनोद कुमार चौधरी की बेटी हैं और खुद का भावी सीएम कैंडिडेट घोषित कर चुकी है. राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व सदस्य और भाजपा की नेता रहीं सुषमा साहू ने भी इसी सीट से ताल ठोकने का फैसला किया है.
Advertisement
Advertisement