देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू का संकट गहराता जा रहा है. अब तक 10 राज्यों में इसकी पुष्टि हो चुकी है. महाराष्ट्र में बीते पांच दिनों में 1839 पक्षी मृत पाए गए. राज्य में मंगलवार को 214 मुर्गियां मृत पाई गईं. मंगलवार को अकोला में चार कौवे भी मृत मिले. इनके नमूने भोपाल और पुणे भेजे गए. इससे पहले मुंबई, ठाणे, परभणी, बीड और दापोली में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हुई थी. बर्ड फ्लू की वजह से मुर्गा कारोबारियों के व्यापार पर भी असर पड़ा है.
Advertisement
Advertisement