बलिया के विधायक सुरेंद्र सिंह ने गोलीकांड पर आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह का बचाव किया है. उन्होंने कहा, 'जो घटना हुई है, वह निंदनीय है लेकिन पुलिस एक पक्षीय कार्यवाही कर रही है. दूसरी तरफ के लोगों की 6-6 महिलाएं घायल हुई हैं और एक शख्स गंभीर रूप से घायल होकर बनारस रेफर है, जिसके पक्ष को नहीं सुना जा रहा है. अगर धीरेंद्र सिंह आत्मरक्षा में गोली नहीं चलाया होता तो उसके परिवार के दर्जनों लोग मारे जाते, तब पुलिस प्रशासन इसे कैसे देखता, मैं नहीं कह सकता. मेरा जनता से और प्रशासन से यही कहना है कि इस घटना की निंदा की जानी चाहिए लेकिन न्याय पक्ष को भी सामने रखना चाहिए.'
Advertisement
Advertisement