महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावी नतीजे दिलचस्प हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना 159 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस और एनसीपी 101 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं हरियाणा में बीजेपी 39 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 32 सीटों पर आगे है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, 'पिछले चुनावों के मुकाबले कांग्रेस अच्छा कर रही है इसलिए मैं हरियाणा की जनता को बधाई देता हूं. लोगों में बीजेपी की गलत नीतियों के खिलाफ सोच बदल रही है. बीजेपी असली मुद्दों से लोगों को भटका रही है.' वहीं हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने एनडीटीवी से बात की. राज्य में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, 'इसका श्रेय राज्य की जनता को जाता है. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ता, विचारधारा और हमारे नेतृत्व की वजह से भी हमने बेहतर किया.' शैलजा ने कहा, 'नतीजों का आना जारी है लेकिन कोशिश ये हो कि गैर बीजेपी सरकार बने क्योंकि हरियाणा के मतदाताओं ने मत बीजेपी के खिलाफ दिया है.'
Advertisement
Advertisement