भारत की कश्मीर नीति को आलोचक एक ब्रिटिश सांसद को दिल्ली एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया गया. ब्रिटिश सासंद डेबी अब्राहम्स सोमवार सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरीं. एयरपोर्ट पर उनका ई-वीज़ा रद्द कर दिया गया, हांलाकि उन्होंने दावा किया कि उनका वीज़ा अक्टूबर 2020 तक वैध है. अब्राहम्स ब्रिटिश पार्लियामेंट की कश्मीर पर बनी ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप की अध्यक्ष हैं. उन्होंने कश्मीर से 370 हटाने का विरोध किया था और मांग की थी कि ब्रिटेन इस मुद्दे को यूएन में उठाए. वो कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की हिमायती भी बताई जाती हैं. दिल्ली एयरपोर्ट से उन्हें दुबई डिपोर्ट कर दिया गया जहां से वो दिल्ली आई थीं.
Advertisement
Advertisement