राजस्थान में सियासी लड़ाई जारी है. आज राजस्थान हाईकोर्ट में BSP विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले में सुनवाई हुई. राजस्थान के स्पीकर सीपी जोशी के वकील प्रतीक केसलीवाल ने इस बारे में कहा, 'मर्जर को स्टे करने की अपील है. उनकी अपील में कोई दम नहीं है. इसपर आदेश जारी करना सही नहीं है. एकल पीठ जिस केस की सुनवाई कर रही है, उसकी सुनवाई 11 तारीख को है. 14 तारीख से सत्र शुरू हो रहा है, इसलिए जल्दी से इसका निस्तारण हो.'
Advertisement
Advertisement