NDTV Khabar

लॉन्चिंग के लिए तैयार है भारत का चंद्रयान-2, यूपी में सड़क हादसे में नौ की मौत

 Share

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के. सिवन ने रविवार को बताया कि आज शाम 6.43 बजे से चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इस दौरान रॉकेट और अंतरिक्ष यान प्रणाली की जांच की जाएगी और रॉकेट के इंजन को शक्ति प्रदान करने के लिए ईंधन भरा जाएगा. 22 जुलाई को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर इसकी लॉन्चिंग होगी. इससे पहले चंद्रयान-2 को लेकर जीएसएलवी-एमके-3 रॉकेट 15 जुलाई को तड़के 2.51 बजे उड़ान भरने वाला था, मगर तकनीकी खराबी के कारण रॉकेट के प्रस्थान करने से एक घंटा पहले उड़ान स्थगित कर दी गई थी. वहीं, यूपी में एक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार हादसे में जान गवाने वाले सभी लोग एक शादी से लौट रहे थे.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com