NDTV Khabar

दिल्ली में बर्ड फ्लू को लेकर CM अरविंद केजरीवाल ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, दी अहम जानकारी

 Share

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली में बर्ड फ्लू की आशंका पर अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 104 सैंपल अभी तक हम उठा चुके हैं और जालंधर लैब में भेजे हैं. अभी तक बर्ड फ्लू का कोई केस नहीं पाया गया है. परसों तक लैब से रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली में हर जिले में डीएम की निगरानी में सर्विलांस टीम बना दी गई है जो पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. पशुओं के डॉक्टर लगातार सर्वे कर रहे हैं. संजय लेक भलस्वा लेक पोल्ट्री मार्केट हौज खास आदि में टीम का फोकस है. 23890318 पर 24 घंटे चलने वाली हेल्पलाइन भी जारी कर दी है."



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com