कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी पर अंतिम प्रहार के लिए देश में टीकाकरण कार्यक्रम (Vaccination Drive) शुरू हो चुका है. साथ टीकाकरण को लेकर राजनीति भी शुरू होते नजर आ रही है. कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरते हुए पूछा है कि देश में कितने लोगों को, कहां से मुफ्त वैक्सीन मिलेगी? कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कोविशील्ड ‘एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित वैक्सीन' है, जिसे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया बना रही है. यह वैक्सीन भारत सरकार को 200 रुपये प्रति खुराक की दर से दी जा रही है. एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन ‘बिना कोई मुनाफा कमाए' देने का वादा किया है. एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बेल्जियम के मंत्री ऐवा डे ब्लीकर के अनुसार, उनके लिए एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की कीमत 1.78 यूरो (2.18 अमेरिकी डॉलर) यानि 158 रुपये है. सरकार वैक्सीन के लिए ज्यादा क्यों दे रही है?
Advertisement
Advertisement