NDTV Khabar

बिहार चुनाव में 10 से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस-RJD को नुकसान, आंकड़ों से समझ‍िए

 Share

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार ना बन पाने पर उसका सारा ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ा जा रहा है. कांग्रेस को लेकर कहा जा रहा लिखा जा रहा है उसने महागठबंधन को नीचे की ओर खींचा है. इसलिए कांग्रेस के नजरिए से इस विधानसभा चुनाव के नतीजों का विश्लेषण करना जरूरी है. सबसे पहले कांग्रेस को इस विधानसभा चुनाव में 70 सीटें दी गई थीं और वह जीती महज 19. मगर इन 70 सीटों को देखकर पता चलता है कि कांग्रेस का प्रर्दशन इतना अच्छा क्यों नहीं रहा. इस बार यानि 2020 में कांग्रेस ने जिन 70 सीटों पर चुनाव लड़ा, उन्हीं सीटों पर 2010 में बीजेपी और जेडीयू ने 65 सीटों पर विजय पाई थी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com