कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद कुछ लोगों को समस्याएं हुई हैं. लेकिन उसकी संख्या न के बराबर है. कल देशभर में टीकाकरण किया गया, जिसमें से कुछ जगहों से छोटी मोटी शिकायतें मिली. टीकाकरण के दौरान कुछ लोगों में हल्की बेचैनी या बीपी बढ़ने की शिकायतें मिली. हालांकि कुछ देर ऑब्जर्वेशन वार्ड में रखने के बाद उन लोगों में सुधार देखा गया. लेकिन अब इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है. इसकी पहल की है कांग्रेस ने. बता दें कि कोरोना टीकाकरण अभियान के पहले दिन निर्धारित लक्ष्य से केवल 64 फीसदी लोगों को ही टीका लगाया जा सका. इस बीच सरकार को उम्मीद है कि अगले हफ्ते टीका लगवाने वाले लोगों की तादाद बढ़ेगी. साथ ही ये दावा किया गया कि भारत में कोरोना टीका लगवाने वालों की संख्या पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है.
Advertisement
Advertisement