NDTV Khabar

Coronavirus: शिक्षा सचिव अमित खरे ने जरूरी सावधानी बरतने का किया अनुरोध

 Share

मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) को निर्देश दिया कि वे कोरोना वायरस के खिलाफ जरूरी एहतियाती कदमों को लेकर छात्रों में जागरूकता फैलाएं. एचआरडी सचिव अमित खरे (Amit Khare) ने कहा है कि ‘‘जागरूक छात्र अपने परिवार, समुदाय के लिए तथा इससे भी आगे परिवर्तन के वाहक हो सकते हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने विषाणु के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन आम जनता में जागरूकता फैलाना नए कोरोना वायरस को रोकने और इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.''



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com