मध्य प्रदेश में दूसरी घटना सामने आई, जहां एम्बुलेंस नहीं मिलने की वजह से मरीज को स्कूटी से अस्पताल ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. खंडवा में बुधवार को 65 वर्षीय शेख हामिद को भी एम्बुलेंस देने से मना कर दिया गया. यह मामला खंडवा जिले के खडकपुरा इलाके का है. ब्लड शुगर की समस्या और हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित होने के बावजूद उन्हें एक स्कूटर पर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आखिर में चिकित्सा सहायता पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई. मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में भी ऐसा मामला सामने आया था.
Advertisement
Advertisement