पूरा देश कोरोनावायरस से जंग लड़ रहा है. ऐसे में एक अच्छी खबर भी है. कोरोना का जो टेस्ट अब तक 4500 रुपये में हो रहा था, अब वह महज 750 से 800 रुपये में मुमकिन हो पाएगा. IIT दिल्ली ने एक कोविड 19 टेस्टिंग किट तैयार की है. इसके वितरण को लेकर कई कंपनियों से बात चल रही है. जल्द ही यह किट बाजार में उपलब्ध होगी. यह कोविड 19 टेस्ट किट 'प्रोब फ्री डिटेक्शन किट' है. अभी तक की टेस्ट किट में फ्लोरोसेंट प्रोब डालना पड़ता था, जो विदेश से ही आता है.
Advertisement
Advertisement