NDTV Khabar

NDTV से बोले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर - वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार था

 Share

16 जनवरी से देशभर में शुरू होने जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने NDTV से खास बातचीत की. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में कोरोना टीकाकरण की तैयारियों को लेकर कहा, “हमें वैक्सीन मिल चुकी है. हम काफी समय से इसके लिए राज्य स्तर और जिला स्तर पर ड्राई रन करते आ रहे हैं. हमने टीकाकरण अभियान के लिए कोल्ड चेन को पूरी तरह से तैयार कर लिया है. हमें जो वैक्सीन मिल रही है वह सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से मिल रही है. हमें 93 हजार खुराक मिले हैं. इसमें हमारी कोशिश यही रहेगी कि हम पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाएं.”



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com