सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हो रही है. इस बीच खास नजर महाराष्ट्र पर भी रहेगी. क्योंकि शुरुआती दिनों में यहीं कोरोना के मामले ज्यादा देखने को मिले थे. यहां 18 फीसदी कोरोना के मामले हैं, जिसमें से 34 फीसदी मौतें हुई हैं. ऐसे में कोरोना टीकाकरण के जरिए महामारी को मात देने के लिए अंतिम जंग लड़ी जा रही है. केंद्र की गाइडलाइंस के मुताबिक, राज्य सरकार ने इस सबसे बड़े अभियान के लिए 511 सेंटर तय किए हैं. हर सेंटर में अधिकतम 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा. यानी एक दिन में 51,100 लोगों को वैक्सीन दी जानी है. राज्य में इसके लिए 16 हजार कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है.
Advertisement
Advertisement