16 जनवरी से देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे. 16 जनवरी को लेकर देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तैयारियां की जा चुकी हैं. इस बीच दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल, एलएनजेपी में वैक्सीन की पहली खेप पहुंचने पर यहां के स्वास्थ्य कर्मियों ने तालियों से अपनी खुशी जाहिर की. NDTV से बात करते हुए एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना था कि वैक्सीन के मिल जाने से हमें काफी खुशी मिली है. हमें ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे हमने कोरोना पर विजय हासिल कर ली हो. इस वैक्सीन के मिल जाने से हम आगे काम करने के लिए खुद को सुरक्षित महूसस करेंगे. डॉक्टरों का कहना था कि हम शनिवार से शुरू होने जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान को एक पर्व के रूप में देख रहे हैं. हमारे बीच एक अलग ही उत्साह है.
Advertisement
Advertisement