सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive in India) पर NDTV से डॉ वीके पॉल ने बात किया. डॉ वीके पॉल केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई COVID-19 वैक्सीन एक्सपर्ट कमिटी के अध्यक्ष हैं. उन्होंने NDTV के कार्यक्रम में कोरोना वैक्सीन से जुड़ी कई बातें की. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा, “मुझे खुशी है कि वैक्सीन लगवाने वाले लिस्ट में मेरा नाम शामिल था. मुझे भी वैक्सीन लगवाने का मौका मिला. यह मेरे लिए गर्व की बात है. मैंने वैक्सीन गर्व से लगाया. वैक्सीन लगवाने के बाद सबकुछ सही है. मैं आपके सामने हूं. मुझे कोई साइड इफैक्ट नहीं हुआ है. मैं पुष्टि करता हूं कि यह सेफ वैक्सीन है. मैं आपके कार्यक्रम के जरिए कहना चाहूंगा भारत को मिले दोनों वैक्सीन पूरी तरह से सेफ है. हम इन दोनों वैक्सीन के जरिए कोरोना से लड़ेंगे और उसे हराएंगे.”
Advertisement
Advertisement