16 जनवरी से शुरू होने जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान की तैयारियां जोरो पर है. जिन लोगों को कोरोना टीका लगवाना हैं, उन लोगों के मन में किस तरह के सवाल आ रहे हैं. किस तरह की सावधानी बरत सकते हैं. इन सभी सवालों को लेकर NDTV से एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर, डॉ. आलोक ठक्कर ने बात की. उन्होंने वैक्सीन के असर को लेकर पूछे जाने पर कहा कि दो डोज लेने के बाद ही वो कारगर साबित होगा.साथ ही उन्होंने कहा कि यह राय बना लेना कि यह वैक्सीन 100 प्रतिशत कारगर होगा, यह भी गलत है. लोगों को समझना होगा. उन्हें वैक्सीन का डोज लेने के बाद भी कोविड-19 की सभी प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा.
Advertisement
Advertisement