देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी युद्ध को अंतिम पड़ाव पर ले जाने के लिए 16 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) बड़े पैमाने पर शुरू करने की तैयारी है. आज सुबह करीब 5 बजे पुणे से कोविडशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की पहले खेप दिल्ली के लिए रवाना की गई थी जोकि स्पाइस जेट के विमान से सुबह करीब 10 बजे पहुंची. जानकारी के अनुसार पुणे एयरपोर्ट से टीकों को दिल्ली के अलावा देशभर में 12 स्थानों पर भेजा गया है. जोकि आज दोपहर तक विभिन्न शहरों में पहुंच जाएंगी. जिनमें अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, करनाल, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, लखनऊ, चंडीगढ़ और भुवनेश्वर शामिल हैं. मुंबई के लिए टीके सड़क मार्ग से रवाना किए गए हैं.
Advertisement
Advertisement