16 जनवरी से शुरू होने जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान से पहले गुरुवार को मुंबई में स्वास्थ्य कर्मियों के हौसला अफजाई के लिए सम्मानित किया गया. देश में सभी राज्यों से ज्यादा कोरोना की मार झेलने वाले मुंबई में अब रोजाना 400-500 मामले सामने आ रहे हैं. वहीं मरने वालों में भी काफी कमी आई है. रिपोर्ट के मुताबिक रोजाना 10 से भी कम मौतें हो रही हैं. कोरोना को काबू में लाने वाले योद्धा अब 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान में योगदान देंगे. ऐसे में हर बड़ा सम्मान इनके लिए कम है. लेकिन हिम्मत बनी रहे इसके लिए यह सम्मान जरूरी है.
Advertisement
Advertisement