दिल्ली के 89 गांवों को मिला शहरी गांव का दर्जा, बनेंगे 25 लाख मकान
प्रकाशित: मई 19, 2017 07:27 PM IST | अवधि: 2:51
4 Shares
दिल्ली के 89 गांवों को शहरी गांव का दर्जा देकर इनकी जमीन पर 20 से 25 लाख मकान बनने का रास्ता साफ हो गया है. इससे दक्षिणी और उत्तरी दिल्ली के किसान खुश हैं क्योंकि ये अब सीधे बिल्डर को भी जमीन बेच सकते हैं.