NDTV Khabar

दिल्ली में कोरोना के सात माह में सबसे कम मामले, सक्रिय मरीज 5 हजार के करीब

 Share

दिल्ली (Delhi Corona Cases) में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 500 से कम मामले सामने आए हैं. यह सात माह में सबसे बेहतर स्थिति है. पिछले 24 घंटे में 424 नए मरीज सामने आए. दिल्ली में 26 मई के 412 मामलों के बाद एक दिन में सबसे कम कोरोना केस हैं. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 5044 रह गई है, इनमें से भी 2600 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में 11 मई के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे कम है. 11 मई को थे 5031 मरीज थे.इससे अस्पतालों में पर महामारी का दबाव कम हुआ है. रिकवरी दर यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर पहली बार 97.5 फीसदी पर पहुंच गई है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com