16 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस सुरक्षा को लेकर काफी सक्रिय हो चुकी है. बुधवार को दिल्ली पुलिस सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर चुकी है. मंगलवार को सतनाम सिंह पन्नू के ग्रुप ने तय रूट से बाहर जाकर दिल्ली पुलिस के काफी बैरिकेड तोड़ दिए थे. जिसके बाद बुधवार को दिल्ली पुलिस फिर से बैरिकेड लगाती हुई दिखी. इसके साथ ही पहले की तुलना में काफी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सिंघु बॉर्डर पर फिर से किसी तरह की कोई घटना न घटे इसको लेकर काफी पुलिसबल तैनात किए गए हैं. साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी पहले की तरह तैनात हैं. लेकिन उनकी तादाद बढ़ा दी गई है.
Advertisement
Advertisement