NDTV Khabar

दिल्ली में प्रदूषण 'इमरजेंसी स्तर' के भी पार

 Share

देश की राजधानी दिल्ली के लोधी रोड एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 500 पार हो चुका है, जो कि बहुत ही खतरनाक स्तर है. प्रदूषण के इस स्तर को देख दिल्ली में हेल्थ एमरजेंसी घोषित कर दी गई है. लोधी रोड एरिया में पीएम2.5 (PM2.5) और पीएम10 (PM10) दोनों ही 500 पाए गए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 1 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस खतरनाक प्रदूषण की वजह पंजाब और हरियाणा में जलती पराली को बताया. साथ ही प्रदूषण को कम करने के पहल में ऑड-ईवन (Odd-Even) के बारे में भी चर्चा की. दिल्ली में 4 नवंबर सोमवार से 12 दिन तक वाहनों को सम-विषम के आधार पर चलाने की योजना जारी रहेगी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com