मशहूर फैशन डिजाइनर वेंडल रोड्रिग्स (Wendell Rodricks) का गोवा स्थित उनके घर में निधन हो गया. वेंडल रोड्रिग्स 59 साल के थे. 'द फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया' ने वेंडल रोड्रिग्स के निधन पर शोक व्यक्त किया है. वहीं, गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने भी रोड्रिग्स के निधन पर शोक जताया है.
Advertisement
Advertisement