जिन तकलीफों और परेशानियों को पोस्ट कोविड इफेक्ट्स (Post Covid Effects) कहा जा रहा है. उनकी एक वजह कोरोना (Corona Virus) के इलाज के दौरान दी जाने वाली दवाएं भी हैं. कोरोना के इलाज में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन (HCQ) , रेमेडिसिवर (Remedesivir), फेरिपिराविर जैसी कई दवाओं का इस्तेमाल हुआ, लेकिन इनमें से कई दवाएं लोग बिना डॉक्टरी सलाह के भी ले लेते हैं. कोविड टॉस्कफोर्स से जुड़े डॉक्टरों का कहना है कि बिना मरीज के रक्त और शारीरिक जटिलताओं को ध्यान में रखे बिना ये दवाएं देना घातक है. कोविड मरीजों के स्वस्थ होने के बाद भी इन दवाओं के दुष्प्रभावों को लेकर निगरानी जरूरी है. डॉक्टरों ने माना है कि लीवर (Liver) और किडनी (Kidney) के मामलों में रेमेडेसिवर या अन्य दवाओं को लेकर सतर्कता बरतना जरूरी है.
Advertisement
Advertisement