किसान आंदोलन के 51वें दिन सरकार और किसानों के बीच 9वें दौर की बैठक होनी थी. जोकि बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई. बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने किसानों और सरकार के बीच हुई बातचीत के कुछ अंश रखें. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “किसानों के साथ बैठक में सरकार के साथ तीनों कानूनों को लेकर गंभीर रूप से चर्चा हुई. किसान संगठनों के नेताओं ने किसानों के पक्ष में अपनी मांगों को रखा. उसके बाद हमने भी एक्ट को लेकर और उसमें संशोधन को लेकर स्पष्ट किया. और उनकी जो शंकाएं थीं, उसकी समाधान करने की कोशिश की. लेकिन चर्चा निर्णायक मोड़ पर नहीं पहुंच पाई. उसके बाद यूनियन और सरकार ने तय किया कि 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे पुन: चर्चा करेंगे. मुझे आशा है कि आज जो चर्चा हुई है, यूनियन उसे आगे बढ़ाने का प्रयत्न करेंगे. हमने उनको यह भी कहा है कि वह चाहें तो अपने बीच एक अनौपचारिक समूह बना लें. जो लोग ठीक प्रकार से कानून पर बात कर सकें.”
Advertisement
Advertisement