किसानों को मिले एनआईए (NIA) समन पर NDTV से बात करते हुए किसान नेता राजिंदर सिंह ने कहा कि कोई भी एनआईए को जवाब नहीं देगा और न ही कोई एनआईए के समक्ष पेश होगा. उन्होंने कहा कि अगर सरकार परेड रोकती है तो इसका मतलब है कि वो शांति नहीं चाहती. उन्होंने आगे कहा, 26 जनवरी को हर हाल में परेड होगी. कल जो सुप्रीम कोर्ट में इसकी पाबंदी के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से अर्जी डाली गई है, तो हम चाहेंगे कि सुप्रीम कोर्ट इस तरह का कोई फैसला न करे, जो हमारे मौलिक अधिकारों के खिलाफ हो. लेकिन यह फिर भी तय है कि कोई भी फैसला हो, किसान दिल्ली में परेड करेंगे.”
Advertisement
Advertisement