तो क्या वाकइ इस आंदोलन में केवल पंजाब के किसान है, जैसा कि हरियाणा के सीएम कह रहे हैं. या फिर हरियाणा के किसान भी इसमें शामिल हैं. आप सुनिए उनके मन की बात. किसानों हरियाणा के सीएम के बयान से नाराजगी जताते हुए कहा, "इस आंदोलन में हरियाणा के बहुत से किसान है. सीएम आजाद है कुछ भी कहने के लिए, मेरी भी जुबान है मैं भी कुछ भी कह दूं."
Advertisement
Advertisement