हरियाणा के सोनीपत में डटे ज्यादातर किसानों (Farmers) को कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ केंद्र से चल रही वार्ता से फिलहाल हल निकलने की उम्मीद नहीं है. सोनीपत Sonipat (Haryana) में जमा किसानों ने कहा कि किसान संगठन और मोदी सरकार (Modi Government) के बीच बातचीत अभी शुरू हुई है. किसानों की मांगें साफ हैं, लेकिन इस पर बातचीत लंबी खिंच सकती है. हालांकि कई किसानों ने बातचीत का स्वागत भी किया है.
Advertisement
Advertisement