26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली के भीतर ट्रैक्टर परेड निकालने का ऐलान किया है. किसान नेता मंजीत सिंह राय ने इस बारे में कहा, 'सभी राज्यों से लाखों की तादाद में ट्रैक्टर आ रहे हैं, जितना कभी सोचा भी नहीं होगा, हमने भी और सरकार ने भी, इतना ट्रैक्टर आएगा. 26 को हम दिल्ली के अंदर जाएंगे और ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. हम तो सरकार से अपील करेंगे कि हमको शांतिपूर्वक हमारी परेड करने दें. हमारा जनपथ-राजपथ पर जाने का कोई विचार नहीं है.'
Advertisement
Advertisement