उन्होंने कहा, 'हमने किसान यूनियनों से आग्रह किया है कि वो बताएं कि सरकार के प्रस्ताव में क्या जोड़ना चाहते हैं. कब उनको सुविधा है बातचीत के लिए, वो सरकार को ये बताएंगे तो सरकार बातचीत के लिए पूरी तरह से तैयार है. आशा है कि हम लोग समाधान की ओर अग्रसर होंगे. सरकार किसान की हर समस्या पर विचार के लिए खुले मन से तैयार है. हम लोग समाधान की दिशा में ईमानदारी से बढ़ेंगे और रास्ता निकलेगा. इतिहास इस बात का साक्षी है कि आंदोलन वार्ता के ज़रिए ही मंज़िल तक पहुंचता है. मुझे विश्वास है कि वार्ता होगी और हम रास्ता निकालने में सफल होंगे.'
Advertisement
Advertisement