दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन 46वें दिन भी जारी रहा. सरकार किसानों के आगे झुकने को तैयार नहीं है. वहीं किसान भी अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. इसी बीच रविवार को गाजीपुर बॉर्डर पर ‘किसान केसरी दंगल’ का आयोजन किया गया. दंगल में 50 पहलवानों ने किसानों के साथ मिलकर अपना विरोध दर्ज कराया. दंगल में आए किसानों का कहना था कि वह भी किसान परिवार से आते हैं. वह किसानों की समस्या को काफी नजदीक से देखते आ रहे हैं. उनका कहना था कि हम किसानों का समर्थन करने के लिए यहां आए हैं. जब तक सरकार इन काले कानूनों को पूरी तरह से वापिस नहीं ले लेती है, तब तक यह आदोलन जारी रहेगा.
Advertisement
Advertisement