NDTV Khabar

फारूक अब्दुल्ला ने कहा- अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए मिलकर लड़ाई लड़ेंगे

 Share

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों ने दलीय मतभेदों को अलग रखते हुए अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाने के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का संकेत दिया है. इस मुद्दे पर नेशनल कान्फ्रेंस के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला के घर एक बैठक हुई. इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा था. बैठक में पीडीपी, पीपुल्स कान्फ्रेंस, लेफ्ट पार्टियों के नेता हिस्सा लिया. फारूक अब्दुल्ला ने बैठक के बाद कहा कि 5 अगस्त, 2019 से पहले अधिकार बहाल करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने महबूबा मुफ्ती के साथ मिलकर धारा 370 को वापस लागू करवाने की लड़ाई लड़ने की बात भी कही.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com