FIFA विश्वकप 2018 के दौरान ग्रुप 'एच' में येरी मिना द्वारा दूसरे हाफ में किए गए हेडर से कोलम्बिया ने सेनेगल को 1-0 से पीट दिया, और अंतिम 16 में जगह बनाने में कामयाब रहे, लेकिन पोलैंड से आखिरी लीग मैच में 1-0 से हार जाने के बावजूद जापान को अंतिम 16 में जाने का मौका दिया गया, क्योंकि उनका अनुशासनात्मक रिकॉर्ड सेनेगल की तुलना में बेहतर था. उधर, ग्रुप 'जी' के मैचों में बेल्जियम ने इंग्लैंड को 1-0 से हराया, जबकि ट्यूनीशिया ने पनामा को 2-1 से शिकस्त दी. (सभी चित्र सौजन्य : एएफपी)
Advertisement
Advertisement