किसान नेताओं (Farmers Leaders) का कहना है कि सरकार आंदोलन को (Farmers) कुचलने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपना रही है. किसान नेता बूटा सिंह ने कहा कि कृषि राज्य का विषय है और केंद्र सरकार इस पर कानून नहीं बना सकती है. अगर इस बार किसान केंद्र के कानून को मान लिया जाता है तो बार-बार ऐसे कानून सामने आएंगे. बूटा सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लिया जाना जरूरी है. सरकार किसानों के बीच फूट डालने का प्रयास बंद करे.
Advertisement
Advertisement