कृषि से जुड़े विधेयकों को लेकर रविवार को विपक्षी सांसदों द्वारा हंगाम किए जाने पर सोमवार को राज्य सभा सभापित द्वारा 8 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किया गया है. इनमें कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन (Syed Naseer Hussain) भी हैं. एनडीटीवी से बातचीत में नासिर हुसैन ने ने कहा, 'सरकार के पास बिल के समर्थन में नंबर नहीं थे, तभी बिना वोटिंग के उप सभापति ने बिल पास करवाए. एनडीए के घटक दलों में से 3-4 पार्टियां बिल के खिलाफ वोट करने वाले थे. आज हमें सस्पेंड भी इसीलिए किया ताकि आने वाले बिलों को पास करने में विपक्षी सांसदों की संख्या कम हो जाए.'
Advertisement
Advertisement